Wednesday, January 8, 2025

थोड़ी देर में मिल्कीपुर सीट पर चुनाव का ऐलान, अखिलेश यादव ने कर दी गजब की भविष्यवाणी

लखनऊ: आज मिल्कीपुर विधानसभा सीटों पर कुछ पलों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। ऐसे में तारीखों की घोषणा से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। कनौज सांसद अखिलेश यादव ने इस सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर कहा है कि मिल्कीपुर में आज तक का सबसे सही और फेयर चुनाव होगा।

साफ-सुथरा चुनाव होगा

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं मिल्कीपुर के चुनाव के लिए आप सभी मीडिया कर्मियों से कहूंगा कि ये सबसे साफ-सुथरा चुनाव होगा. इससे साफ-सुथरा चुनाव नहीं होगा. आपके साथ-साथ मैं देश के तमाम मीडिया कर्मियों को बुलाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि जब अयोध्या जैसी धार्मिक नगरी में चुनाव हो तो अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार भी इसे देखें. अगर वह रहेंगे तो देखेंगे कि भारत में, खासकर यूपी में कितने निष्पक्ष चुनाव होते हैं।’

थोड़ी देर में चुनाव का ऐलान

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए दो माह से ऊपर हो चुके हैं। ऐसे में एक हॉट सीट मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं हो पाया था। थोड़ी दी देर में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा भी हो सकती है.

Latest news
Related news