लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जायेगी। 4 मई की वोटिंग के लिए डीजीपी मुख्यालय से निर्देश दे दिए गए है। प्रदेश के 37 जिलों में 19880 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। 101777 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 47986 होमगार्ड्स, 86 कंपनी,2 प्लाटून पीएसी समेत 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे। 7500 ट्रेनी दरोगा भी चुनाव ड्यूटी में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग करेंगे। बता दें कि पुलिस मुख्यालय पर चुनाव कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग कर रहा है।
बनाए जाएंगे पिंक बूथ
बता दें कि चुनाव के दौरान बवाल की आशंका को देखते हुए 34 बूथों की वेबकॉस्टिंग होगी। 34 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा पांच पिंक बूथ बनाए गए हैं। पिंक बूथों पर महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं राजधानी लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए 4 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान लखनऊ में सरकारी और निजी दफ्तर समेत फैक्ट्रियां आदि को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इस दिन होगी वोटिंग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे। प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है। 13 मई को मतगणना की जायेगी। आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14,684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।