Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Lok Sabha Election 2024: सपा में घमासान, आजम खान को झटका देकर अखिलेश ने खेला अपना दांव

Lok Sabha Election 2024: सपा में घमासान, आजम खान को झटका देकर अखिलेश ने खेला अपना दांव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टियां जुटी हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। रामपुर लोकसभा सीट से अखिलेश के चुनाव न लड़ने पर आजम खान और सपा प्रमुख के बीच बात बिगड़ती हुई नजर आ रही है। आजम खान के कहने पर भी अखिलेश रामपुर से […]

Advertisement
  • March 27, 2024 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टियां जुटी हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। रामपुर लोकसभा सीट से अखिलेश के चुनाव न लड़ने पर आजम खान और सपा प्रमुख के बीच बात बिगड़ती हुई नजर आ रही है। आजम खान के कहने पर भी अखिलेश रामपुर से चुनाव में नहीं उतर रहे हैं। इस वजह से नाराज होकर आजम खान ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।

अखिलेश-आजम में ठनी

जिसके बाद सपा ने बिजनौर में अपना प्रत्याशी बदल दिया। सपा ने मंगलवार को मुरादाबाद से डॉ. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया लेकिन फिर डॉ. हसन का टिकट काटकर रुचिवीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये सब आजम खान के दबाव में किया गया लेकिन अब दूसरी खबर निकलकर सामने आ रही है।

मुरादाबाद से नहीं लड़ेंगी रुचिवीरा

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने आजम खान की बात को मानने से इंकार कर दिया है। मुरादाबाद सीट से अब एसटी हसन ही चुनाव लड़ेंगे। रुचिवीरा को सपा ने पर्चा दाखिल करने से इंकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में भारी नाराजगी थी। मालूम हो कि आजम खान रुचिवीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे।


Advertisement