Friday, September 20, 2024

सीएम योगी ने निगमों के नवनिर्वाचित मेयरों से की मुलाकात……… दे डाला ये सुझाव

लखनऊ। सीएम योगी ने हाल ही में संपन्न हुए यूपी निकाय चुनावों में नवनिर्वाचित मेयरों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने सभी नवनिर्वाचित मेयरों को जीत की बधाई दी और साथ ही में पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर अपने क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश दिया।

कॉमन समस्या का हो निदान

मेयरों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें ऐसी समस्याओं के निदान पर जोर देने को कहा जो सभी जगह सामान्य है। इसमें सड़क पर जलभराव की स्थिति सुधारने, नाला की सफाई और स्वच्छता समेत कई अन्य मुद्दे भी शामिल रहे। सीएम योगी ने अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी चिंता व्यक्त की। नगरीय इलाकों में आवारा कुत्तों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी को ‘कुछ अच्छा’ और ‘कुछ नया’ करने को कहा।

ये लोग रहे शामिल

नगर निकाय चुनाव में जीते हुए बीजेपी के 6 मेयर ने शुक्रवार को सीएम योगी से मुलाकात की। जिसमें मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, बरेली के मेयर उमेश गौतम, सहारनपुर के मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह और फिरोजाबाद की मेयर कामिनी राठौर शामिल थी। सीएम ने सभी को विभिन्न माध्यमों से नगर निगम की आय बढ़ाने को कहा।

Latest news
Related news