Saturday, September 21, 2024

Bypoll Election Live: सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मांदड से की ये शिकायत

लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि छानबे सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही सीटों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। वहीं मतदान में गड़बड़ी को लेकर सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान ने रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मांदड से शिकायत की है।

डीएम से की ये शिकायत

बता दें कि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने रामपुर के DM रविंद्र कुमार मांदड से शिकायत करते हुए कहा है कि दढ़ियाल के गांधी इंटर कालेज मतदान केंद्र पर वोटरों को वोटिंग करने से रोका जा रहा है। बता दें कि इससे पहले स्वार उप चुनाव में वोट डालने से रोकने की शिकायत सपा ने चुनाव आयोग से की थी।

मतदाताओं को पीट रही पुलिस

बता दें कि सपा की तरफ से कहा गया है कि स्वार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है। आईडी चेक करने के नाम पर पुलिस वाले मतदाताओं को परेशान करने में लगे हुए है। टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काजी में वोटर परेशान है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान कर रहे हैं, साथ ही मतदाताओं को पुलिस पीट भी रही है। समाजवादी पार्टी ने मामले को लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने को कहा है।

Latest news
Related news