लखनऊ। यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक का आयोजन किया। सीएम योगी ने आज प्रदेश के 10 सीटों के प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम व मंत्री भी उपस्थित रहें।
उप चुनाव की रणनीति
बैठक में जो रणनीति बनाई गई कि इस बार का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी कैसे जीते और इसके लिए क्या मूल मंत्र हो। किन-किन प्रत्याशियों का चुनाव किस तरह रहा। इन सभी विषयों को लेकर आज बैठक में गहन चर्चा की गई। बैठक में तय किया कि कैसे चुनाव लड़ा जाए। प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए है कि यूपी चुनाव वाली जगहों का निरीक्षण और कैंपेन करें। कैबिनेट मंत्री सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए।
सीएम ने जीत की जिम्मेदारी ली
बैठक में अधिकारियों को चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिए गए है। कहा गया कि पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ है। समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है, वह करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं। बैठक में अब तक की तैयारियों का जायजा भी लिया गया। साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन पर उन्हें जिताने की भावी रणनीति पर भी चर्चा की गई है। एनडीए की सभी सीटों को उपचुनाव में बचाए रखने के साथ साथ विपक्षी खेमे की विधानसभा सीटों को भी जीतकर सारी सीटों को पाने के लिए सीएम ने अपनी हाथ में जिम्मेदारी ली है।
कामों को लेकर बैठकें की गई
उपचुनाव के तारीखों की घोषणा होने के लगभग ढाई महीने पहले ही सीएम योगी ने जमीनी स्तर से मोर्चे संभालने के लिए अपने 30 मंत्रियों को मैदान में उतारा है। मंत्रियों द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कामों के संबंध में सीएम से लेकर संगठन स्तर पर बैठकें की गई।