Friday, November 22, 2024

By-election Results 2023: आज़म खान के आखिरी किले को CM योगी ने किया फतह,सपा के गढ़ में खिला कमल

लखनऊ। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई। स्वार सीट का रिजल्ट सामने आ गया है। सपा को बड़ा झटका लगा है। साथ ही में आज़म खान अपना आखिरी गढ़ भी नहीं बचा पाए। स्वार की सीट उनके हाथ से निकला कर अपना दल के खाते में चली गई है।

अनुराधा चौहान चुनाव हारी

बता दें कि स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल (S) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है। 24 राउंड की गिनती पूरी गई है। अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8,824 वोट से हरा दिया है। अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 68513 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59689 मत मिले है।

अब्दुल्ला आज़म की सीट बीजेपी गठबंधन के खाते में

बता दें कि आज़म खान ने चुनावी सभा में कहा था कि उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को कोई माई का लाल नहीं हरा सकता लेकिन अब उनकी सीट पर भाजपा गठबंधन का कब्जा हो गया है। गौरतलब है कि 1996 के बाद बीजेपी गठबंधन को स्वार में जीत मिली है। शफीक अहमद अंसारी राज्य में बीजेपी गठबंधन के पहले निर्वाचित विधायक बने हैं।

Latest news
Related news