लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीट जीतकर बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। निकाय चुनाव में सपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया । बीजेपी ने निकाय चुनाव में अच्छी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों […]
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीट जीतकर बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। निकाय चुनाव में सपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया । बीजेपी ने निकाय चुनाव में अच्छी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है।
जानकारी के मुताबिक निकाय चुनावों में बीजेपी की तरफ से 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। जिसमें से 45 प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। जिन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं उनमें गोरखपुर नगर निगम पार्षद हकी कुम्मीसा और अमेठी से जेब खातून का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा हरदोई, बरेली, सहारनपुर, संभाल और मुरादाबाद से भी बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।
दूसरी तरफ बीजेपी की शानदार जीत पर अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारियों ने बेईमानी कर सपा को हरवाया। बीजेपी हर चुनाव में बेईमानी करती हैं। यदि कोई विरोध करता है तो पुलिस को आगे कर देती है। CDO व अन्य अधिकारियों न ने चुनाव के नतीजे को बदल दिया है। भ्रष्ट अफसरों का निलंबन किया जाए।