अहसन रिज़वी
लखनऊ: बीजेपी के संगठन चुनाव इसी महीने दिसंबर में होने हैं. संगठन चुनाव में मंडल और जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. 13 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा. जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी.
मंगलवार को हुई बैठक
संगठन चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा की क्षेत्रवार बैठकें हुईं। अवध क्षेत्र की बैठक लखनऊ में, ब्रज क्षेत्र की बैठक आगरा में, पश्चिमी क्षेत्र की बैठक गाजियाबाद में और कानपुर क्षेत्र की बैठक कानपुर में हुई. इन कार्यशालाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी गयी. लखनऊ के विश्वसरैया सभागार में आयोजित बैठक को संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया. गाजियाबाद में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी कानपुर में मौजूद रहे.
मंडल-ज़िला अध्यक्ष बनने के लिए ये है जरुरी
आगामी संगठनात्मक चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किया है कि पार्टी के किसी भी दागी व्यक्ति को जिला और मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा. साथ ही 2019 के बाद दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल हुए लोग भी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. मंडल-जिला अध्यक्ष बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना जरूरी।
सक्रिय सदस्य बनने के लिए यह करना जरुरी
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद 100 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने वाले व्यक्ति को सक्रिय सदस्य की श्रेणी में रखा जाता है। यहीं लोग संगठन चुनाव में भाग ले सकेंगे।
2019 के बाद इस साल हो रहा संगठन चुनाव
बीजेपी के संगठन चुनाव दिसंबर 2024 में पूरे होंगे. जानकारी के मुताबिक, जिला-मंडल इकाई के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश संगठन को भी नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. ऐसे में नए साल में बीजेपी को नया संगठन मिल सकता है. इससे पहले बीजेपी संगठन के चुनाव 2019 में हुए थे. नियमानुसार संगठन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है। संगठन के चुनाव हर 3 साल में होते हैं। लेकिन इस बार 5वें साल बीजेपी संगठन के चुनाव हो रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 2022 में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने थे.