लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में जुट गए हुए हैं। इसी कड़ी में नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद वो ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित नामांकन सभा में भाग लेंगे।
सनातन धर्म मंदिर पहुंचे महेश शर्मा
वहीं नामांकन करने से पहले भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा अपनी पत्नी और परिवार के साथ सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने हवन-यज्ञ किया। विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने वो नामांकन के लिए निकले। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से नामांकन दाखिल करने के दौरान महेश शर्मा के साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
तीन बार से जीत रहे हैं महेश शर्मा
मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने यहां से जीत दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर बीएसपी के सतवीर नागर रहे। बीजेपी को 59.64 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं बसपा के सतवीर नागर को 35.46 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविंद कुमार सिंह की जमानत जब्त हो गई थी। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में भी महेश शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की थी।