Thursday, September 19, 2024

Assembly Elections 2023: क्या राजस्थान में कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगी सपा? जानिए पूरा मामला

लखनऊ। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को सीटें नहीं मिलने से पार्टी नाराज चल रही है। बता दें कि सपा अब राजस्थान में भी कांग्रेस को चुनौती देने का मन बना ली है. राजस्थान की पांच सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. इससे कहा जा रहा है कि चुनावी माहौल में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में इससे पहले पार्टी ने 74 सीटों पर अपने उमीदवार खड़े किए हैं.

पांच सीटों पर कांग्रेस को देगी चुनौती

सूत्रों के मुताबिक बता दें कि समाजवादी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर कांग्रेस को चुनौती देने के लिए तैयार है। यहां अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, धौलपुर, भरतपुर की नदबई और नगर सीट पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार लड़ा रही है. वहीं पार्टी को भरोसा है कि पार्टी यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।

पांच सीटों पर राजस्थान में उतारेगी प्रत्याशी

अगर बात करें 2018 के विधानसभा चुनाव की तो उस दौरान सपा ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन पार्टी को किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिल पाई थी. सपा का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव में 7.56 फीसद तक रहा था. अब तक केवल साल 2008 में ही सपा को एक सीट पर राजस्थान में जीत हासिल हुई थी. वहीं सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी इस संबंध में बताते हुए कहा कि सपा राजस्थान की चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि राजस्थान की जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद जरूर देगी।

एमपी में हुआ था विवाद

बता दें कि इससे पहले सीटों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी. सपा को सबसे अधिक भरोसा मध्यप्रदेश में ही थी लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं कर पाया, इसके बाद सपा ने MP के 74 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है. इसके बाद बीजेपी के साथ-साथ अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए है। यही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यहां तक आरोप लगाया कि भाजपा भी आज वही कर रही है जो कांग्रेस ने अपने सत्ता कार्यकाल में किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी विपक्ष के खिलाफ खुपिया एजेंसियों का जमकर इस्तेमाल किया था।

Latest news
Related news