Wednesday, October 23, 2024

Amit Shah in Balia: बलिया में विपक्ष पर भड़के शाह, बोले अखिलेश यादव को चार सीट भी नसीब नहीं होगी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में सातवें चरण के मतदान को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। ऐसे में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बलिया (Amit Shah in Balia) की जनसभा की। उन्होंने कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 का आंकड़ा पार कर गए थे। छठवें चरण में 400 का आंकड़ा पार कर गए हैं। शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा, आइएनडीआइए अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश यादव को चार सीट भी नसीब नहीं होगी।

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड हल्दीरामपुर में भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन जनसभा को संबोधित किया। गृहमंत्री ने कहा कि ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।

पुराने घोटालों की करी चर्चा

गृहमंत्री (Amit Shah in Balia) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाली सपा और यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटालों को अंजाम दिया। जबकि 25 साल से संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद भी जिनपर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। शाह ने कहा कि सपा के शासन में छह हजार करोड़ पीएफ घोटाला, 1500 करोड़ गोमती रिवर फ्रन्ट घोटाला, लैपटाप घोटाला, नोएडा भूमि आवंटन घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, जल निगम घोटाला हुआ। कांग्रेस पार्टी ने दरिया से लेकर आसमान तक सिर्फ घोटाले ही किए हैं।

गठबंधन के पास पीएम पद का दावेदार नहीं- शाह

अमित शाह (Amit Shah in Balia) ने कहा कि विपक्ष यह घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है, लेकिन इनके जीतने की दूर-दूर तक कोई भी संभावना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इस देश की जनता जानना चाहती है कि अगर विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलता है तो उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? अगर आइएनडीआइए गठबंधन जीतता है तो इनके पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है और उनका कहना है कि सभी लोग बारी-बारी से प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्हें यह समझना होगा कि ऐसे देश नहीं चल सकता। देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन में दीपक जलाने का काम केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं।

पाकिस्तान के बम से नहीं डरती भाजपा – शाह

गृहमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इस कगार पर पहुंच गई है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, ऐसा बोल कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को ताक पर रखने की बात करते हैं। लेकिन भाजपा पाकिस्तान के परमाणु बम से डरने वाली नहीं है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। विपक्ष को समझना होगा कि परमाणु बम से मसले हल नहीं होते हैं, बल्कि एक नेता के वज्र इरादों से मसले हल होते हैं।

 

Latest news
Related news