Thursday, January 16, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आकाश आनंद का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया फेंकू

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। इसको लेकर सियासी दंगल सज गया है। चुनाव से पहले सत्ता धारी पार्टी AAP और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी जारी है। इस बीच बसपा बेहद एक्टिव मोड में है. बसपा नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने विवादित बयान दिया है.

आकाश ने केजरीवाल पर साधा निशाना

दरअसल, रविवार को पूर्वी दिल्ली में एक चुनावी रैली में बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जो चर्चा में आ गया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि भाई साहब कोई इनसे पूछे कि अपने वादे के पिटारे को खोल के दिखाओ. ये तो इतनी लंबी-लंबी हांकते हैं, जैसी द्रोपदी की साड़ी हो. ये फेंकते जाएं हम लपेटते जाएं.

बसपा भी चुनावी लड़ाई में आगे

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर कुछ सीटें हासिल करना चाहती है, ताकि बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो और पार्टी को नई ताकत मिले. फिलहाल बसपा की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. देखने वाली बात ये होगी कि आकाश आनंद दिल्ली चुनाव में क्या कमाल कर पाते हैं.

आप और बीजेपी में मुख्य मुकाबला

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। जहां आप अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है, वहीं बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है. दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. वहीं अभी तक चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया है। आशंका है कि जल्द ही इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होगा।

Latest news
Related news