लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर आज PM नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। वहीं नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा सहित भाजपा शासित 11 राज्यों के सीएम मौजूद रहे (Ajay Rai Congress Net Worth)।
पीएम मोदी का अजय राय से मुकाबला
वाराणसी से जहां पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai Congress Net Worth) को चुनावी मैदान में उतारा है। इस तरह दोनों दिग्गज नेताओं के बीच ये तीसरा मुकाबला होगा। दरअसल, 2014 और 2019 चुनाव में भी अजय राय पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों ही चुनाव में अजय राय को शिकस्त मिली थी।
बता दें कि वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता अजय राय करोड़पति हैं। यह खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ। जिसके अनुसार, अजय राय के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं। हलफनामे के मुताबिक उनके पर 1 लाख 80 हजार कैश है वहीं उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नकद है। इसके अलावा उनके पास ढाई लाख रुपये की हीरे की एक अंगूठी और 1 लाख 10 हजार रुपये की पन्ना की भी अंगूठी है।
अजय राय की संपत्ति
फिलहाल अजय राय (Ajay Rai Congress Net Worth) के पास एक टाटा सफारी है जो उन्होंने 1998 में खरीदी थी। वहीं उनकी पत्नी के पास 9 लाख 36 हजार रुपये के गहने हैं। ऐसे में बैंक खाते और निवेश मिलाकर अजय राय के पास कुल 66 लाख 66 हजार 832 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 45 लाख 37 हजार 208 रुपये की चल संपत्ति है।
अजय राय की बेटी श्रद्धा के पास कुल चल संपत्ति 4 लाख 24 हजार 912 रुपये हैं, जबकि उनके बेटे शांतनु के पास 1 लाख 3 हजार 96 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा अजय की तीसरी बेटी आस्था के पास 2 लाख 70 हजार 944 रुपये की चल संपत्ति है। इतना ही नहीं अजय राय के पास 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी रीना राय के नाम 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनके नाम 15 लाख 35 हजार 243 रुपये का लोन भी दर्ज है।
गौरतलब है कि अजय राय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से साल 1989 में ग्रेजुएट हुए थे। वहीं उन्होंने साल 2023-24 में 5 लाख 70 हजार 440 रुपये की आय, आयकर के तहत दर्शाई। जबकि उनकी पत्नी रीना राय ने 8 लाख 54 हजार 660 रुपये आय, आयकर के तहत दिखाई।