Tuesday, January 7, 2025

योगी राज में अनमैरिड कपल के लिए फरमान, OYO में एंट्री बैन, अब कहां जाएंगे युवा

लखनऊ: OYO ने अनमैरिड कपल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है और इसे कंपनी से जुड़े होटलों में लागू करने को कहा है. OYO के नए नियमों के मुताबिक अब अनमैरिड कपल रूम बुक नहीं कर पाएंगे.

अनमैरिड कपल की एंट्री पर लगाम

होटल बुकिंग कंपनी OYO ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से नए दिशानिर्देश पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अनमैरिड कपल अब चेक-इन नहीं कर सकते हैं और यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ से होगा.

रिश्ते का वैध प्रमाण मांगा जाएगा

बता दें कि कंपनी ने अपने साझेदार होटलों से कहा है कि वे चेक-इन के समय सभी कपल से उनके रिश्ते का वैध प्रमाण मांगें. ये नियम OYO के पार्टनर होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होंगे. ओयो ने होटलों को उनकी सामाजिक स्थिति और ज़रूरतों के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार भी दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी के पार्टनर होटल इन नियमों को अपने हिसाब से लागू कर सकेंगे.

लोगों ने की थी बैन की अपील

यह नियम फिलहाल मेरठ के ओयो होटलों पर लागू होगा, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कंपनी को यहां से बेहतर फीडबैक मिलता है, तो वह इस नियम को अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार करेगी. ओयो की ओर से कहा गया कि मेरठ के लोगों ने अनमैरिड कपल को होटल न देने की अपील की थी. इसके अलावा देशभर से कई याचिकाएं भी इस संबंध में दायर की गईं.

ट्रैवल पीडिया 2024 की रिपोर्ट में दावा

हाल ही में ट्रैवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल बुकिंग से जुड़ी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ओयो के जरिए अनमैरिड कपल ज्यादा कमरे बुक करते हैं और इनमें तेलंगाना के युवाओं ने सबसे ज्यादा ओयो की सेवा ली है.इसके बाद देश के कई मेट्रो शहरों के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में देखना होगा कि ओयो के इस फैसले का उसके कारोबार पर कितना असर पड़ता है.

Latest news
Related news