लखनऊ: आज से महाकुंभ का महाआगाज हो चुका है। लाखों लोग आज संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस भव्य महाकुंभ के लिए योगी सरकार की तैयारी भी बेहतरीन है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। वहीं महाकुंभ से जुड़ी तमाम खबरे सामने आ रही है। इस बीच योगी सरकार ने महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को देखते हुए हेलीकॉप्टर से भी इस मेले का आंनद लेने की व्यवस्था की है।
आज महाकुंभ का पहला स्नान
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ का महापर्व शुरू हो चुका है। आज महाकुंभ का पहला स्नान है और आज की तिथि भी बहुत पवित्र और बेहद खास है। यह कुंभ मेला 26 फरवरी तक करीब 45 दिनों तक चलने वाला है। महाकुंभ का मजा आप आसमान से भी ले सकते हैं यानी हेलीकॉप्टर के जरिए भी आप महाकुंभ का नजारा देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है और इसकी कीमत भी कम कर दी है।
किराया आधे से भी कम
महाकुंभ के दौरान हेलीकॉप्टर की सवारी का किराया आधे से भी कम करके 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलीकॉप्टर सवारी 13 जनवरी से शुरू होगी। हेलीकॉप्टर की सवारी का किराया अब 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जो पहले 3,000 रुपये था।
आधिकारिक वेबसाइट से करें बुकिंग
यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी। इस सवारी को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसे भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी।आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि मौसम के हिसाब से राइड्स “निरंतर” संचालित होंगी। यूपी पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेला स्थल पर जल और साहसिक खेलों की भी व्यवस्था की है।
इन चीजों का भी लें आंनद
इसके साथ ही 24 से 26 जनवरी तक वाटर लेजर शो के साथ ड्रोन शो और अन्य गतिविधियां भी होंगी। 40 दिवसीय मेले के दौरान देश भर के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसमें यूपी दिवस भी शामिल होगा। गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी को यहां गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे और समापन प्रस्तुति 24 फरवरी को मोहित चौहान देंगे।