Friday, November 22, 2024

Weather Alert : यूपी के 26 जिलों में बदलेगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

लखनऊ। यूपी के 26 जिलों में आज से मौसम बदलने के आसार है। IMD ने गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सहारनपुर, कुशीनगर में ओले भी पड़े। बुधवार की सुबह भी गाजियाबाद, नोएडा समेत कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होगी।

आंधी-बारिश के साथ गिरेंगे ओले

मौसम केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 24-26 मई के दौरान आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओला गिरने के भी आसार है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

चित्रकूट में भीषण गर्मी

मंगलवार को गोरखपुर में सबसे ज्यादा 15 मिमी. बारिश हुई है। इस वजह से गोरखपुर का तापमान 6°C नीचे गिरकर 31.6°C तक चला गया। जबकि चित्रकूट में बारिश नहीं होने की वजह से वहां का तापमान 48°C तक पहुंच गया। चित्रकूट के बाद आगरा, मथुरा और वृंदावन का तापमान 46°C तक दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश के आसार

सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, हापुड़, रामपुर और मथुरा में बारिश होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। जबकि जालौन, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, उन्नाव, अयोध्या, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, मऊ, बलिया और रायबरेली में हल्की बारिश के आसार है।

Latest news
Related news