लखनऊ। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेंगे। काशी के पंडितों ने सरयू में स्नान कर पूजा शुरू की । इस दौरान मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्रा और प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज भी मौजूद रहे । इधर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अभी तक निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं । इसी क्रम में महान बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया है।
धोनी को मिला न्योता
इससे पहले कल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को न्योता दिया गया । सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रण मिला है । इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स को भी आमंत्रण पत्र दिया गया है । बता दें कि आज प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन किया जाएगा।
16 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम-
- 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
- 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर में प्रवेश
- 18 जनवरी को गर्भ गृह में मूर्ति का प्रवेश, तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास,गंधाधिवास
- 19 जनवरी को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास,धान्याधिवास
- 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास और पुष्पाधिवास
- 21 जनवरी को मध्याधिवास और शय्याधिवास होगा
- 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा