Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPPSC RO ARO Exam: UP RO-ARO पेपर लीक मामले STF ने हासिल की बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

UPPSC RO ARO Exam: UP RO-ARO पेपर लीक मामले STF ने हासिल की बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 (UPPSC RO ARO Exam) का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इस मामले को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया था। वहीं अब RO-ARO पेपर लीक के मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी […]

Advertisement
UPPSC RO ARO Exam: STF achieved big success in UP RO-ARO paper leak case, four accused arrested
  • April 21, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 (UPPSC RO ARO Exam) का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इस मामले को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया था। वहीं अब RO-ARO पेपर लीक के मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि यूपी के कौशांबी जिले में RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने 4 शातिर युवकों को हिरासत में लिया है।

युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

जानकारी के अनुसार, इन युवकों के पास से भारी मात्रा में नगद पैसे, मोबाइल, महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। ऐसे में STF द्वारा सभी आरोपियों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया (UPPSC RO ARO Exam) गया। जहां से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को लिखा पढ़ी की प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 के तहत थाना मंझनपुर जिला कौशांबी में केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने चारों आरोपियों को लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना के पास स्थित कालिन्दी पार्क के सामने से 20 अप्रैल को शाम 6.30 बजे गिरफ्तार किया।

आरोपी युवकों ने दी जानकारी

वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी शरद सिंह पटेल जो पूर्व में वीडीओ परीक्षा-2019 में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। उसने जानकारी दी कि सौरभ शुक्ला (प्रबंधक, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केन्द्र से आउट कराने की योजना बनाई थी। इसके अलावा, आरोपी अर्पित विनीत यषवंत ने कमलेश कुमार पाल उर्फ केके से 5 लाख रुपये में पेपर आउट कराना तय किया था। इसके तहत परीक्षा से पहले 1 लाख रुपये एडवांस प्राप्त किया, जबकि शेष पैसा काम होने के बाद देना तय हुआ था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये आरोपी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक है- डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नन्दलाल सिंह पटेल, ग्राम कैलाहट पो- पचेवरा, थाना-चुनार, जिला-मिर्जापुर, अभिषेक शुक्ला पुत्र सन्दीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊ, कमलेश कुमार पाल पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूंसी जिला- प्रयागराज और अर्पित विनीत यषवंत पुत्र सुशील कुमार यशवंत, निवासी- 54/148बी म्योराबाद, थाना-कैंट, जिला- प्रयागराज हैं।

युवकों के पास से बरामद सामान

पुलिस ने युवकों के पास से 1 प्रश्न-पत्र आरओ/एआरओ परीक्षा-2023, दो लाख दो हजार चार सौ पचास रुपये, 9 मोबाइल फोन, 2 अदद आधार कार्ड, 1 अदद वरना कार जिसका नंबर यूपी 32 केजेड 1579 रंग काला और 1 अदद ईकोस्पोर्ट कार जिसका नंबर यूपी 70 ईएम 6624 रंग सफेद बरामद किया है।


Advertisement