Friday, November 22, 2024

UP Weather Update: तीसरे दिन भी दिखा नौतपा का कहर, पश्चिम यूपी में दो दिन जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप

लखनऊ। यूपी में तीसरे दिन भी नौतपा कहर (UP Weather Update) दिखाई दिया है। तपती धूप और बढ़ती उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस समय सुबह से ही आसमान से आग बरसने लग रही है, जिसकी वजह से चंद मिनट भी धूप में खड़ा होना मुसीबत बन रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी से राजधानी लखनऊ में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस समय राजधानी में पारा 44 डिग्री के पार है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, तापमान अभी और बढ़ेगा जिसके लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दो दिन जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड (UP Weather Update) तोड़ दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने बयान जारी करते हुए अलर्ट रहने का निर्देष दिया है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने द्वारा जारी बयान अनुसार, अगले दो दिन पश्चिम यूपी में गर्मी का प्रकोप रहेगा। आगरा के आसपास इलाकों में तापमान बढ़ा रहेगा। इसके अलावा पूर्वी उत्तरप्रदेश में भी चिलचिलाती धूप पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बांदा, चित्रकूट और प्रयागराज में प्रचंड गर्मी का असर रहेगा। जबकि तराई इलाके में मौसम सुहाना होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में तीन लोगों की मौत

वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गर्मी से अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें ऑटो ड्राइवर राम सिंह की ऑटो चलाते वक्त मौत हो गई। जबकि 50 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड चंद्र मोहन गुप्ता की ड्यूटी के समय और 55 वर्षीय ठेला चालक राम प्रसाद की ठेला चलाते वक्त मौत हो गई। बता दें कि लखनऊ में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में भीषण गर्मी रोज कमाने खाने वालों पर सितम ढा रही है। इसके अलावा सेंट्रल यूपी में भी गर्मी से अबतक 9 मौतें हो चुकी हैं, जबकि बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान चली गई है।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

इसके अलावा यूपी के कानपुर शहर में भी पारा 47.6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इसके अलावा आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6 और हरदोई 44.5 डिग्री तापमान रहा। जबकि बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार रहा। भीषण गरमी के कहर के कारण गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Latest news
Related news