Friday, November 22, 2024

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड अलर्ट मोड पर, नकल रोकने के लिए जारी किए नंबर और मेल आईडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जा रहा है। ये परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 5 दिनों के लिए आयोजित कराई जाएगी, लेकिन इस बार इस परीक्षा पर नकल माफियाओं की साजिश कामयाब न हो इससे बचाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। बोर्ड ने इस परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए है।

पेपर लीक से संबंधित जानकारी दें

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इससे पहले फरवरी महीने में आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा में पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अभ्यार्थियों ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था और इस पेपर को रद्द कर दिया गया था। 6 महीने के भीतर पुलिस भर्ती परीक्षा अब फिर से आयोजित की जा रही है। ऐसे में परीक्षा बोर्ड किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेना चाहता हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट से जरूरी नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी पेपर लीक माफिया या पेपर लीक से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत बोर्ड को दी जाए।

जारी किए ई मेल आईडी और फोन नंबर

पेपर लीक मामले में सुरक्षा को देखते हुए ई मेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा निश्चित तारीख 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड तत्पर है।

Latest news
Related news