Thursday, November 21, 2024

UP News: BJP विधायक ने जेई और ठेकेदार की लगाई क्लास, कलम से ही खोद डाली नई सड़क

लखनऊ। यूपी (UP News) में लोकसभा चुनाव के बीच शाहजहांपुर में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारी पर कमीशन खोरी आरोप भी लगाया है। सड़क की जांच के दौरान भाजपा विधायक कलम से ही सड़क को उखाड़ते हुए नजर आए। जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जेई और ठेकेदार पर अपना गुस्सा निकाला और दोनों को जेल भेजने की धमकी भी दी। बता दें कि अब ये पूरा मामला काफी वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक के इस गुस्से के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवाया को लखीमपुर जिले (UP News) से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम हो रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग की यह सड़क 32 करोड़ रुपये के बजट से बनाई जानी है। बीते रविवार तो भाजपा विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क की जांच करने पहुंच गए। जहां उन्हें सड़क की गुणवत्ता में काफी खामियां दिखाई दीं। इसे लेकर भाजपा विधायक काफी भड़क गए और नाराज़ हो गए।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में मौरंग की जगह मिट्टी डलवाया जा रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कई गड़बड़ियां की जा रही हैं। जिसे लेकर भाजपा विधायक ने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करती है। सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा।

जेल भेजने की दी धमकी

यही नहीं भाजपा सांसद ने इस मामले को लेकर जेई को जेल भेजने की भी धमकी दे डाली। दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि जेई और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद भी शाहजहांपुर ही है। ऐसे में ये मामला काफी चर्चा में है।

 

Latest news
Related news