लखनऊ : लोकसभा का मानसून सत्र जारी है। आम बजट 2024 पेश होने के बाद संसद में बजट पर चर्चा के दौरान आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली की इमारत को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलता है। इस दौरान आगे कहा कि यूपी में जहां अवैध इमारत बनती है वहां बुलडोजर चलता है क्या ये सरकार दिल्ली कोचिंग मामले पर बुलडोजर चलवाएगी।
दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा
संसद के मानसून सत्र का आज सोमवार (29 जुलाई) को 6वां दिन है। संसद में कार्यवाही के दौरान दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा। भाजपा , कांग्रेस और सपा ने दिल्ली सरकार की लापरवाही पर कई सवाल किए। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही 27 जुलाई को कांग्रेस ने IAS काेचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के माध्यम से कांग्रेस एमपी डॉ. अमर सिंह ने छात्रों की मौत की जवाबदेही की मांग भी की है।
जगदीप धनखड़ ने मीटिंग के लिए बुलाया
वहीं दिल्ली कोचिंग की घटना पर चर्चा करते हुए राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- कोचिंग बाजार बन गया है। जब भी हम अखबार निकालते हैं तो सबसे पहला विज्ञापन एक या दो पन्नो पर उनके ही विज्ञापन होते है। इस पर चर्चा जरूरी है। इस पर चर्चा के लिए सभापति ने सभी दलों के नेताओं को बैठक में बुलाया है। सोमवार को लोकसभा में सुबह 11 बजे शुरु हुआ प्रश्नकाल करीब 1 घंटे चला। अब यह समाप्त हो गया है।