Advertisement

Train Accident: रायबरेली में रेल हादसा, पटरी से उतरा इंजन

लखनऊ : रायबरेली में मालगाड़ी और रेलवे इंजन की आमने-सामने की टक्कर से अफरातफरी मच गया. टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे में लोको पायलट समेत 2 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी NTPC के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला […]

Advertisement
  • August 27, 2024 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : रायबरेली में मालगाड़ी और रेलवे इंजन की आमने-सामने की टक्कर से अफरातफरी मच गया. टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे में लोको पायलट समेत 2 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी NTPC के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला उतारकर वापस लौट रही थी.

वापसी के दौरान मालगाड़ी हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार, रायबरेली में ऊंचाहार स्थित NTPC बिजली तापीय परियोजना में झारखंड की कोयला खदान से मालगाड़ी कोयला आपूर्ति के लिए कोयला लेकर पहुंची थी। जिसके बाद देर सोमवार देर रात तक मालगाड़ी से कोयला को खाली किया जा रहा था। इसके बाद मालगाड़ी कोयला खाली होते ही आगे के लिए वापस निकल गई।

गलत सिग्नल की वजह से हुई घटना

इस मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था। जिसे चार किलोमीटर आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा किया जाना था। एनटीपीसी से मालगाड़ी निकलते ही सामने रेलवे का इंजन आ गया, जिससे लोको पायलट उसे देख नहीं सका। गलत सिग्नल और ट्रैक कनेक्शन के कारण मालगाड़ी सीधे रेलवे इंजन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया.

इससे पहले भी हुए कई हादसे

घटना की जानकारी मिलते ही NTPC व रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुरे इलाके को सील किया गया। CISF के जवानों और रेलवे के कर्मचारियों ने देर रात में ही ट्रैक को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। ट्रैक पर काम जारी है। फिलहाल इस ट्रैक पर रेलों की संचालन रोक दी गई है। इस हादसे की जांच में रेलवे की टीम लगी हुई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई रेल हादसे हुए है. जिसमें रेलवे की लापरवाही बताई जा रही है. वहीं विपक्ष भी इन दुर्घटनाओं को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है.


Advertisement