लखनऊ। मुंबई के जुहू चौपाटी के बाद अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी मिनी जूहू चौपाटी देखने को मिल रहा है। यूपी के सीएम योगी के नेतृत्व में रामगढ़ झील की सूरत ही बदल गई। अब गोरखपुर वासियों को लेक क्रूज के बाद फ्लोटिंग केस्टोरेंट मिलने वाला है। आज गुरुवार को सीएम योगी इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्धाटन करेंगे।
समुंद्र के नजारें देख पाएंगे
सैलानी झील के बीचों-बीच पानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बैठकर खुबसूरत समुंद्र का लुफ्त उठा सकेंगे। साथ ही इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में टेस्टी खाना भी मिलेगा। बीते 7 सालों में योगी सरकार ने गोरखपुर जिले के तारामंडल स्थित रामगढ़ताल क्षेत्र को एक नया रूप दिया है। इस क्षेत्र को गोरखपुर का मरीन ड्राइव कहा जाने लगा है। पूर्वी यूपी के रामगढ़ताल को सबसे ज्यादा चर्चित पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्धाटन
इसका उद्धाटन 19 सितंबर यानी आज सीएम योगी करेंगे। रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इस क्षेत्र में कई ब्रांडेड प्रतिष्ठानों ने निवेश करना शुरू कर दिया है। अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में फ्लोट नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। लेक क्रूज के बाद अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात है। गंदगी के लिए चर्चित रामगढ़ताल अब अपने मशहूर पर्यटनों के लिए जाना जाएगा।
चर्चित पर्यटक स्थल
सीएम योगी के नेतृत्व में सुज्जित रामगढ़ताल पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के विकास की भी नई सतस्वीर पेश करेगा। आज रामगढ़ताल सैलानियों का मनभावन है, तो वहीं बड़ी संख्या में युवाओं को रेजगार मुहैया कराने का एक माध्यम भी। 7 साल पहले उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती अब चर्चित पर्यटक स्थल में की जाएगी।