लखनऊ। मॉनसून के मौसम में यदि किसी को कुछ अच्छा खाने का मन करें और वह खुशी से बाजार जाए और सब्जियों के बढ़े हुए दाम सुने, तो वह क्या ही खरीदेगा। खासतौर पर सब्जियों के बढ़े दाम सुनकर तो लोगों के होश ही उड़ रहे हैं। बारिश की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यों में टमाटर की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है। जिससे इसकी कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। इस समय टमाटर के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है कि दाम सुनकर आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने फिर से लोगों की रसोई का बजट तहस-नहस कर दिया हैं।
थोक बाजार में भी बढ़ रही हैं कीमतें
आपको बता दें कि सिर्फ फुटकर बाजार में ही टमाटर के दाम ज्यादा नहीं है बल्कि थोक बाजार में भी इसकी कीमतें आसमान को छू रही हैं। दिल्ली के सभी बड़ी सब्जी मंडियों जैसे गाजीपुर मंडी, आजादपुर मंडी और ओखला मंडी में टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दिल्ली के आजादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि थोक में टमाटर के भाव 50 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। वहीं कुछ दिन पहले रिटेल बाजार में 28 रुपये प्रति किलो पर टमाटर बिक रहा थे जो बढ़कर अब 90 रुपये प्रति किलो हो गया हैं। बारिश होने के वजह से टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
दिल्ली के अतिरिक्त इन शहरों में बढ़ी हैं टमाटर की कीमतें
- मेरठ
मेरठ में टमाटर के भाव 50 रुपये प्रति किलो से 80 रुपये प्रति किलो हुए।
- मुरादाबाद
मुरादाबाद में टमाटर के भाव 40 रुपये प्रति किलो से 70-80 रुपये प्रति किलो हो गए।
- मुंबई
मुंबई में टमाटर की कीमत 100-120 रूपये प्रति किलो है।
- गाजीपुर
गाजीपुर में टमाटर फ़िलहाल 80 रूपये के हिसाब से बिक रहे है।
- चंडीगढ़ सेक्टर 26
चंडीगढ़ सेक्टर 26 में टमाटर के भाव 40 रुपये प्रति किलो से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।