Sunday, November 10, 2024

17वीं लोकसभा में पीढ़ियों का इंतजार हुआ खत्म… आखिरी सत्र में बोले PM मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमारी सरकार का पिछला 5 साल देश के रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का रहा है। मैं सदन और सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं। पीएम ने कहा कि 17वीं लोकसभा में पीढ़ियों का इंतजार समाप्त हुआ। इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाया। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति इसी सदन ने दिलाई।

स्पीकर ओम बिरला की तारीफ

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आप हमेशा मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

जी-20 का सफल आयोजन

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस कालखंड में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली। इस दौरान पूरी दुनिया से हमें बहुत सम्मान मिला। देश के हर राज्य ने अपने-अपने तरीके से विश्व के सामने भारत के सामर्थ्य और राज्य की पहचान बखूबी तौर पर प्रस्तुत की। आज भी विश्व के मन पर इसका प्रभाव है। जी-20 की तरह ही पी-20 का भी सम्मेलन हुआ। इस दौरान अनेकों देशों के स्पीकर भारत आए। आपने (स्पीकर बिरला) मदर ऑफ डेमोक्रेसी भारत की सदियों से चली आ रही वैल्यूज को पेश करने का काम किया।

Latest news
Related news