लखनऊ। झांसी के मऊरानीपुर के विजरवारा गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। शिवांगी तिवारी नाम की एक नई नवेली दुल्हन पिछले तीन दिनों से अपने ससुराल के घर के बाहर अनशन पर बैठी हैं। शिवांगी का आरोप है कि उसके पति नीरज और ससुराल वाले उसे घर में रखने के लिए राजी नहीं […]
लखनऊ। झांसी के मऊरानीपुर के विजरवारा गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। शिवांगी तिवारी नाम की एक नई नवेली दुल्हन पिछले तीन दिनों से अपने ससुराल के घर के बाहर अनशन पर बैठी हैं। शिवांगी का आरोप है कि उसके पति नीरज और ससुराल वाले उसे घर में रखने के लिए राजी नहीं हैं। जिस वजह से वह घर में ताला लगाकर कहीं चले गए।
दरअसल, शिवांगी तिवारी मगरवारा की निवासी हैं। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ितकर रहे थे। लगभग डेढ़ साल पहले शिवांगी की शादी नीरज से हुई थी। ससुरालवाले इस शादी से खुश नहीं थे। जिस वजह से वह बहू शिवांगी को प्रताड़ित करते थे। उत्पीड़न से तंग आकर वह कुछ समय के लिए अपने मायके चली गई थीं, लेकिन तीन दिन बाद जब वह अपने ससुराल वापस आई, तो उसने देखा कि ससुराल में ताला लगा है। ससुराल वाले घर बंद करके फरार हो गए।
इसके बाद से वह खुले आसमान के नीचे भूखी और प्यासी अनशन पर बैठी हैं। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन मामले का निपटारा किए बिना ही वापस लौट गई। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच में जुटी हैं, लेकिन फिलहाल इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, शिवांगी ने बताया कि वह तीन दिन से ससुराल के बाहर बैठी हैं। 3 दिन से न कुछ खाया और न कुछ पिया।
जब हम ससुराल पहुंचे थे, तो ससुराल वाले हमें बहला-फुसला कर कहीं ले गए और फिर घर में ताला मारकर भाग गए। हम वापस मायके नहीं जाना चाहते हैं। हमें अपने ससुराल में ही रहना है, जहां शादी हुई है। शादी के बाद से ही मुझे बुरा-भला और मारा-पीटा जाता था। मेरे ससुर भी मुझे मारते थे, लेकिन मैंने कभी भी अपने घर को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा।