Wednesday, January 22, 2025

Temple: यूपी के अलीगढ़ में मिला एक और मंदिर, मंदिर में सफाई और शुद्धिकरण का काम शुरू

लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ में दूसरा शिव मंदिर मिलने के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा के नेताओं और हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में लंबे समय से यह शिव मंदिर बंद पड़ा था। उनकी टीम ने इस शिव मंदिर ढूंढ निकाला है।

पुलिस की मौजदूगी में ताला तोड़ा

हिंदू संगठनों ने कहा कि गुरुवार की शाम को सराय मियां इलाके में स्थित इस मंदिर को ढूढ़ा गया है। इससे 36 घंटे पहले बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में भी एक मंदिर मिला था। वहां भी इसी तरह का एक बंद मंदिर था, जिससे खुलवाया गया। भाजयुमो की नगर इकाई के सचिव हर्षद, बजरंग दल के नेता अंकुर शिवाजी और कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बंद मंदिर परिसर पूरी तरह से मलबे से भरा था। जहां पर मूर्तियां मलबे में दबी हुई थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में दरवाजे पर लगे ताले तोड़े गए।

मंदिरों की साफ-सफाई की गई

हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। मंदिर की सफाई और शुद्धिकरण का काम किया। सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने गुरुवार देर रात इस मंदिर को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में शांति समितियों की बैठक आयोजित की जा रही हैं। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इन मंदिरों को पूरी तरह से बहाल किया जाए। मंदिरों में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा- पाठ करने दिया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक दोनों इलाकों से किसी भी अप्रिय घटना होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

ना ही कोई व्यक्ति परिसर में आया

सराय मियां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबरी मस्जिद ढहाने से पहले और बाद में शहर में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इसके कारण हिंदुओं और मुसलमानों को पलायन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस जनसांख्यिकीय परिवर्तन के कारण बस्तियों के साथ-साथ नई कॉलोनियों का निर्माण हुआ। स्थानीय निवासी मोहम्मद अकील कुरैशी ने बताया कि पिछले कई साल से मंदिर में किसी भी तरह की कोई पूजा नहीं की गई और ना ही कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में आया।

Latest news
Related news