Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाप्रसाद सेवा किचन में सपा सुप्रीमों अखिलेश ने बनाया भोजन, खुद खाया श्रद्धालुओं को खिलाया

महाप्रसाद सेवा किचन में सपा सुप्रीमों अखिलेश ने बनाया भोजन, खुद खाया श्रद्धालुओं को खिलाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई। साथ ही पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर भी गए। जहां अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अडाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन में महाप्रसाद तैयार […]

Advertisement
Akhilesh cooked food
  • January 27, 2025 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई। साथ ही पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर भी गए। जहां अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अडाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन में महाप्रसाद तैयार किया।

सेवा किचन का जायजा लिया

अखिलेश यादव ने महाप्रसाद सेवा किचन का जायजा लिया। अखिलेश यादव के प्रसाद बनाने की खबरे तेजी से वायरल हो रही है। इस्कॉन के किचन में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जाता है। अखिलेश यादव ने स्वयं अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया। साथ ही सेवा में भी भाग लिया। सपा सुप्रीमों ने लोगों को खाना खिलाने के साथ ही खुद भी प्रसाद ग्रहण किया। महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ की हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अडानी और इस्कॉन के महाप्रसाद शिविर में अखिलेश यादव के महाप्रसाद बनाने की खबर चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि महाकुम्भ की आलोचना को लेकर अखिलेश अडानी और इस्कॉन के महाप्रसाद शिविर में अखिलेश यादव के महाप्रसाद बनाने की खबर अब तेजी से वायरल हो रही है। अखिलेश यादव ने महाप्रसाद बनाने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।


Advertisement