लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर गुरूवार को राहुल गांधी पर हमलावर दिखी। स्मृति ईरानी ने आद अमेठी के मेदन मवई में आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन के दौरान लिखकर घोषित किया कि वायनाड हमारा घर है। जब वो राहुल गांधी का घर है तो अमेठी क्या है? मैंने लोगों को रंग बदलते देखा है। परिवार बदलते पहली बार राहुल गांधी को देखा है। राहुल गांधी आतंकी संगठन के साथ मिलकर वायानाड का चुनाव लड़ रहे हैं।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि आज 4 लाख 20 हजार किसानों को अमेठी लोकसभा में 6 हजार रुपये सालाना मिल रहा है। पांच सालों में 1 लाख 14 हजार गरीबों के आवास बनवाए जा रहे हैं। अमेठी लोकसभा में 19 लाख लोगों को राशन मिला है साथ ही चार लाख से ज्यादा परिवारों को शौचालय मिला।
कांग्रेस सत्ता में रही लेकिन कुछ नहीं किया- स्मृति
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार यहां सत्ता में रही लेकिन कुछ नहीं किया। 50 साल तक एक छत्र राज कांग्रेस का अमेठी में था लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के लिए शौचालय तक नहीं बनवाया। कांग्रेस चाहती थी कि गरीब हमेशा गरीब ही रहें और अमीरों के आगे हमेशा हाथ फैलाता रहे। इस दौरान सांसद ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
वहीं इस कार्यक्रम में अमेठी विधानसभा के 54 ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पूर्व ब्लाक प्रमुख मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव मौजूद शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – बीजेपी ने भदोही से इस उम्मीदवार को दिया टिकट, सामने होंगे टीएमसी प्रत्याशी