लखनऊ। देश की वीरता और संस्कृति को सम्मानित करने का एक खास आयोजन ITV नेटवर्क द्वारा किया गया। शौर्य सम्मान कार्यक्रम, जहां 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया, वहीं विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
शहीदों को सम्मानित किया
यह पहल न केवल देश के शहीदों के बलिदान को यादगार बनाने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक अहम कदम भी है। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा और डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा मौजूद रहें। शौर्य सम्मान कार्यक्रम के जरिए ITV नेटवर्क ने देश के प्रति शहीदों के योगदान को सम्मानित करने का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस कार्यक्रम में उन परिवारों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने देश के लिए त्याग किया है।
महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा
यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके जरिए देशवासियों को यह संदेश दिया गया कि शहीदों का बलिदान हमेशा अमर रहेगा। शौर्य सम्मान के बाद प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों पर भी विशेष चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस धार्मिक आयोजन को डिजिटल युग में ले जाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1.5 लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और डिजिटल मैप तैयार किया गया है ताकि मेले में प्रवेश और निकास आसान हो सके।