Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sambhal violence: संभल हिंसा में पहली शिकायत दर्ज, तुर्क बिरादरी के लोगों को बताया आरोपी

Sambhal violence: संभल हिंसा में पहली शिकायत दर्ज, तुर्क बिरादरी के लोगों को बताया आरोपी

लखनऊ। यूपी के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर पहले दिन से पुलिस की ओर से किए जा रहे दावों को मजबूती मिलने लगी है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में जान गंवाने वाले 5 लोगों की मौत उपद्रवियों की गोलीबारी से हुई थी। पुलिसकर्मियों के साथ घायल हुए अन्य लोगों भी उपद्रवियों की […]

Advertisement
Sambhal violence
  • December 13, 2024 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। यूपी के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर पहले दिन से पुलिस की ओर से किए जा रहे दावों को मजबूती मिलने लगी है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में जान गंवाने वाले 5 लोगों की मौत उपद्रवियों की गोलीबारी से हुई थी। पुलिसकर्मियों के साथ घायल हुए अन्य लोगों भी उपद्रवियों की ही गोली का शिकार हुए थे।

वसीम का टीएमयू में इलाज जारी

हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल हुए एक युवक के चाचा ने अब गोली मारने के लिए तुर्क बिरादरी के अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एएसपी श्रीश चंद्र का कहना है कि शुरुआत में मामला जीरो एफआईआर के तौर पर मुरादाबाद में दर्ज हुआ था। अब इसे औपचारिक रूप से जांच के लिए संभल कोतवाली में भेज दिया गया है। हिंसा में संभल के मोहल्ला कोट गर्वी मौलवी साहब वाली मस्जिद इलाके के वसीम गोली लगने से जख्मी हो गए थे। उनका मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में इलाज जारी था।

सपा सांसद को मैप पास कराए

घायल युवक के चाचा ने मुरादाबाद के थाना पापबड़ा पुलिस को लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया कि 24 नवंबर को सर्वे करने आई टीम पर तुर्क बिरादरी के हजारों लोगों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के मुताबिक आरोप है कि अज्ञात उपद्रवियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली वसीम को भी लगी थी जिससे वह घायल हो गए थे। संभल के एसडीएम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को मैप पास कराए। मकान बनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भवन मानदंडो का उल्लंघन

यूपी भवन विनियमन (रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग 1958) के तहत जारी नोटिस में स्थानीय भवन मानदंडों के उल्लंघन का भी जिक्र है। संभल के डीएम राजेंद्र पेसिया ने नोटिस जारी होने की पुष्टि की। पेसिया ने कहा कि नियमों के मुताबिक विनियमित क्षेत्र (रेगुलेटेड एरिया) में मकान बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा स्वीकृत हाउस मैप की आवश्यकता होती है। क्षेत्र में अन्य लोगों को भी इसी तरह के कई नोटिस जारी किए गए।

जवाब ना देने पर कार्रवाई

यह खास नोटिस बर्क को जरूरी प्रक्रियाओं का पालन ना करने के लिए जारी किया गया। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर उल्लंघन संबंधी नोटिस पर जवाब नहीं दिया जाता है तो आगे कार्रवाई की जा सकती है।


Advertisement