लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस की आगामी 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त-24 को होने वाली परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अफवाहे फैलाई जा रही है। अफवाह यह फैलाई जा रही है कि भर्ती के प्रश्नपत्र फिर से लीक हो गये हैं। इस मामलें में इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तहरीर पर हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है।
वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी एंट्री
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का पहला चरण आज से आरंभ हो गया है। 2 पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरे पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद परीक्षा में किए गए सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है। प्रत्येक 24 अभ्यर्थी को सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री मिलेगी। सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज पहले चरण की परीक्षा होनी है। इसमें नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं
आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से 11 टेलीग्राम चैनल के बारे में जानकारी मिली थी जो पेपर लीक होने और उन्हें बेचने के दावे कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। ऐसे अन्य लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है जो पेपर लीक होने या परीक्षा को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं।