Saturday, September 14, 2024

Ration Card: कार्डधारकों को बिना ई-केवाईसी के नहीं मिलेगा राशन, केवल 2 दिन का समय बाकी

लखनऊ। जुलाई के महीने में 8 लाख से अधिक कार्ड धारकों को फ्री राशन मिलेगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है। प्रशासन व्यवस्था ने ऐलान किया है कि 30 जून तक कार्ड पर दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं हुआ तो जुलाई के महीने में मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।

ई-केवाईसी में कार्ड धारकों को रही है परेशानी

वर्तमान में स्थिति यह है कि यदि एक या दो कार्ड धारक को छोड़ दे तो किसी का भी ई-केवाईसी नहीं हो पाया है। ऐसे में गोरखपुर के लगभग 8 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है। ऐसे में इन 8 लाख कार्ड धारकों को जुलाई के महीने में राशन मिलेगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है।शासन ने निर्देश दिए है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मुफ्त राशन का लाभ जारी रखने के लिए कार्ड पर दर्ज सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करानी होगी। ई-पास मशीन से बायोमेट्रिक के जरिए केवाईसी कराने वाले लाभार्थियों को ही जुलाई में राशन मिलेगा।सर्वर डाउव होने के साथ ही पारिश्रमिक की मांग पर अड़े कोटेदारों के चलते कार्डधारकों की बायोमेट्रिक ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। कुछ कोटेदारों ने केवाईसी के लिए कोशिश भी की लेकिन ई-केवाईसी नहीं पा रहा है। मशीन का सर्वर डाउन मिला। कई लोगों के वहां तो जिस बटन से केवाईसी होनी है वह भी ठीक से काम नहीं कर रहा।

नाम कटने से जरूरतमंद को मिलेगा फायदा

ऐसे में जिले के लगभग 8 लाख कार्ड पर दर्ज 33 लाख लाभार्थी को केवाईसी को लेकर परेशानी हो रही है।शासन की बायोमेट्रिक ई-केवाइसी के पीछे का उद्देश्य यह है कि कार्ड पर दर्ज मृतकों और बाहर रह रहें लोगो के नाम काटे जा सके। राशन कार्ड में लोगों के नाम कटने के बाद नए कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे जरूरतमंद लोगों को फायदा मिल सके। बता दें कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति को 5 किलो राशन हर महीने मुफ्त में दिया जा रहा है। प्रशासन को शंका है कि राशन कार्ड पर दर्ज अधिकतर लाभार्थी या तो बाहर रह रहे हैं या तो उनकी मौत हो चुकी है।

Latest news
Related news