लखनऊ। भारत सरकार देश के गरीब लोगों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराती है। ताकि किसी भी जरुरतमंद और गरीबों को भूखा ना सोना पड़े। ऐसे लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन दिया जाता है। सरकार ने इसके लिए लोगों को राशन कार्ड जारी किये हैं, लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।
राशन न लेने वालों पर होगी कार्रवाई
जिन राशन कार्ड धारकों ने 3 महीने से राशन नहीं लिया है। उन पर अब सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है। सरकार का उद्देश्य होता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद और गरीब लोगों को मिल सके। सरकार राशन कार्ड के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर राशन देती है। राशन कार्ड पर हर महीने कम कीमत में राशन लिया जा सकता है, लेकिन कुछ धारक ऐसे भी है जो राशन नहीं लेते है।
राशन कार्ड को करेगी ब्लॉक
लगातार 3 महीनों से राशन ना लेने वालों पर अब सरकार कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हिमाचल प्रदेश में जिन लोगों ने 3 महीने से राशन नहीं लिया है। सरकार इस तरह के लोगों का राशन कार्ड रद्द कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जो लोग 3 महीनों से राशन नहीं ले रहे हैं। इसका मतलब है उन्हें राशन नहीं चाहिए। इसलिए सरकार उनके राशन कार्ड ब्लॉक करके दूसरी जरूरतमंद को राशन देगी। जिसे असल में राशन की जरुरत है।