Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ramlala Pran Pratishtha: उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों के साथ इन बड़े हस्तियों को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

Ramlala Pran Pratishtha: उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों के साथ इन बड़े हस्तियों को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

लखनऊ। Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों, नेताओं समेत कई क्षेत्रों के हस्तियों को न्योता दिया गया […]

Advertisement
  • January 20, 2024 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों, नेताओं समेत कई क्षेत्रों के हस्तियों को न्योता दिया गया है। आइए जानते हैं किन सबको मिला है प्राण प्रतिष्ठा का न्योता।

राजकीय अतिथि में ये नाम

अरबपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह(Ramlala Pran Pratishtha)के लिए आमंत्रित राजकीय अतिथियों की लिस्ट में शामिल हैं। समारोह के लिए करीब 8,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें राजकीय अतिथियों की सूची में प्रमुख राजनीतिक नेता, अरबपति, अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं।

ये फ़िल्मी स्टार भी होंगे शामिल

फिल्म जगत से शामिल लोगों में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन, अनुपम खेर, चिरंजीवी, मोहन लाल, सरोजवादक अमजद अली, गीतकार मनोज मुंतशीर और उनकी पत्नी, लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी, निर्देशक संजय लीला भंसाली, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जैकी श्रॉफ समेत कई अन्य लोग हैं।

अंबानी पूरे परिवार को न्योता

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश और अनंत, पुत्रवधू श्लोका और होने वाली पुत्रवधू राधिका मर्चेंट के भी नाम सूची में शामिल हैं। इसके अलावा अन्य प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा, पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के आनंद महिन्द्रा और डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम के साथ साथ टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. कीर्तिवासन का नाम शामिल हैं।

इन उद्योगपतियों को भी न्योता

इसके अलावा डॉ रेड्डीज फार्मास्यूटिकल्स के के. सतीश रेड्डी, जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के CEO पुनीत गोयनका, लार्सन एंड टूब्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रहमण्यन एवं उनकी पत्नी, इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति, जिंदल स्टील एंड पावर के हेड नवीन जिंदल और मेदांता समूह के नरेश त्रेहन का नाम सूची में शामिल हैं।

ये स्टार भी होंगे शामिल

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व अटार्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल, मुकुल रोहतगी, जी20 शेरपा अमिताभ कांत, पूर्व राजनयिक अमर सिन्हा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर समेत अन्य कई लोगों को न्योता मिला है।


Advertisement