Wednesday, October 23, 2024

Ram Mandir: राम मंदिर की सुरक्षा करेंगे NSG कमांडो, मॉकड्रिल के लिए चिह्नित किए 19 स्थान

लखनऊ। राम मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो को तैनात किए जाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एनएसजी कमांडो की एक टीम राम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों की सुरक्षा का निरीक्षण करेगी। इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ, एसएसएफ के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में आतंकी खतरों से निपटने के लिए एनएसजी की टीम ने रिहर्सल करने के लिए परिसर के भीतर ही 19 स्थानों को चयन किया है। वहीं 20 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर मॉकड्रिल के जरिए सुरक्षा इंतजामों को परखा जाएगा। आने वाले दिनों में देर रात मॉकड्रिल के तौर पर हेलीकॉप्टर से भी NSG कमांडो उतरेंगे और ऊंचाई पर चढ़कर प्रदर्शन करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर को आतंकी घटनाओं से बचाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड( NSG ) को राम मंदिर परिसर की सुरक्षा प्रणाली में शामिल करने का निर्णय लिया था। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है।

सुरक्षा को लेकर केंद्र और प्रदेश अलर्ट पर

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या की सुरक्षा अधिक संवेदनशील हो गई है। पहले भी कई बार राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसको लेकर अब प्रदेश और केंद्र सरकार अलर्ट है। राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील हैं। केंद्र सरकार ने अयोध्या में एनएसजी की कमांडो को तैनात किए जाने का निर्णय लिया है। एनएसजी की टीम राम मंदिर कैंपस पहुंची और 20 जुलाई तक अयोध्या में ही रहकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेगी।

Latest news
Related news