लखनऊ। राम मंदिर (Ram Mandir)में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देशवासी दीये जलाकर रामलला का स्वागत करेंगे। वहीं अब राम मंदिर से जुड़ी ही कई कहानियां भी सामने आ रही है। झारखंड […]
लखनऊ। राम मंदिर (Ram Mandir)में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देशवासी दीये जलाकर रामलला का स्वागत करेंगे। वहीं अब राम मंदिर से जुड़ी ही कई कहानियां भी सामने आ रही है। झारखंड की 85 साल की सरस्वती देवी पिछले 31 साल से मौन व्रत धारण किये हुए हैं।
सरस्वती देवी के परिवार वालों के मुताबिक जब 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाया गया तबसे वो मौन हो गई थीं। सरस्वती देवी ने प्रण लिया था कि वो अपना मौन व्रत तभी तोड़ेंगी जब राम मंदिर (Ram Mandir)बनाकर तैयार हो जाएगा। सरस्वती देवी झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं। वो राम मंदिर का उद्घाटन देखने के लिए अपने परिवार के साथ 8 जनवरी की रात में ही अयोध्या के लिए रवाना हो गईं। सरस्वती देवी के परिजनों के मुताबिक अयोध्या में वो मौनी माता के नाम से जानी जाती हैं।
रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।