Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे विभाग के दावों की खुली पोल, पानी से लेकर एसी तक के लिए होना पड़ा मजबूर

रेलवे विभाग के दावों की खुली पोल, पानी से लेकर एसी तक के लिए होना पड़ा मजबूर

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला जारी है। सरकार इस दौरान श्रद्धालुओं को तमाम तरह की सुविधाएं देने का दावा कर रही है, लेकिन एक के बाद एक सरकार दावों की पोल खुलती जा रही है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन से सामने […]

Advertisement
Railway department
  • February 10, 2025 12:20 pm IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला जारी है। सरकार इस दौरान श्रद्धालुओं को तमाम तरह की सुविधाएं देने का दावा कर रही है, लेकिन एक के बाद एक सरकार दावों की पोल खुलती जा रही है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन से सामने आया है। जिसने रेलवे के सभी दावों की पोल खोल दी है।

कंडीशनिंग सिस्टम ने तोड़ा दम

रेलवे ने स्लीपर कोच में एसी कोच का बोर्ड लगा दिया था, जिससे उस कोच में सफर करने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से चलाई जा रही दिल्ली से फाफामऊ जाने वाली 04066 स्पेशल ट्रेन में बड़ी कमियां पाई गई है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से बरेली पहुंची थी। बरेली जंक्शन से निकलते ही स्पेशल ट्रेन के एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे कोच में लोगों को गर्मी और घुटन महसूस होने लगी। कोच में ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

विभाग से एसी काम ना करने की शिकायत की

यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों से एसी काम ना करने की शिकायत की, लेकिन उनकी कोशिशों के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। एसी सिस्टम बंद होने के बाद यात्रियों को गेट खोलकर सफर करने पर मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं यात्रियों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा। जूझने के बाद भी रेलवे की ओर से बरेली जंक्शन पर पानी नहीं भरा गया। पानी ना होने के कारण लोगों को पीने से लेकर बाथरूम तक जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

कर्मचारियों ने लोगों के साथ की धोखाधड़ी

इसी के साथ महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की वजह से नियमित तौर पर चलने वाली ट्रेनें रोजाना कई घंटों की देरी से चल रही है, जिससे रोजाना लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। रेलवे की अव्यवस्था का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे ने लोगों से धोखाधड़ी करते हुए स्लीपर क्लास के कोच में एसी बी-1 का कोच लगा दिया था, जिससे लोगों का यात्रा करने में बहुत ज्यादा दिक्कत हुई।


Advertisement