Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi on Amethi Seat: राहुल गांधी दिया जवाब, इसलिए अमेठी छोड़ चले गए वायनाड

Rahul Gandhi on Amethi Seat: राहुल गांधी दिया जवाब, इसलिए अमेठी छोड़ चले गए वायनाड

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। एक समय गांधी परिवार का गढ़ माना जाने वाला ये क्षेत्र आज कांग्रेस की पहुंच से बाहर हो […]

Advertisement
Rahul Gandhi on Amethi Seat: Rahul Gandhi replied, hence left Amethi and went to Wayanad
  • April 17, 2024 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। एक समय गांधी परिवार का गढ़ माना जाने वाला ये क्षेत्र आज कांग्रेस की पहुंच से बाहर हो चुका है। दरअसल, 2019 में लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में ये सवाल फिर से खड़ा हो रहा है कि क्या इस बार राहुल गांधी अमेठी (Rahul Gandhi on Amethi Seat) से चुनाव लड़ेंगे?

सवाल सुनकर मुस्कुरा दिए राहुल

आज गुरुवार (17 अप्रैल) को यूपी के गाजियाबाद में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें शामिल हुए राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन बन चुके हैं। बीजेपी और पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते हैं। इस दौरान जब राहुल गांधी से ये सवाल किया गया कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए गुजरात छोड़कर यूपी आते हैं, लेकिन आप अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों चले गए? क्या आप अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? इस पर राहुल गांधी ने पत्रकार को बीच में ही टोक दिया और मुस्कुराते हुए कहा, ओपनिंग बॉल…पहला ही सवाल बीजेपी वाला है। बहुत अच्छा..शाबाश।

वायनाड क्यों गए राहुल?

इसके बाद राहुल गांधी ने सवाल के जवाब में कहा, देखिए आपने अमेठी (Rahul Gandhi on Amethi Seat) की बात की। हालांकि, मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठकों में इस पर फैसला लिया जाता है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ये पहला बीजेपी का सवाल था। अच्छा सवाल थ, बहुत शुक्रिया।

पीएम मोदी ने भी कसा तंज

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी पर अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसा था। उन्होंने केरल में एक रैली के दौरान नाम लिए कहा कि कांग्रेस के युवराज उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट की रक्षा नहीं कर सके, लेकिन वोट मांगने के लिए केरल आ गए। कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन उनके हित में आवाज नहीं उठाएंगे।


Advertisement