Sunday, September 8, 2024

अमेठी में मुहर्रम जुलूस के दौरान लगे भड़काऊ नारे, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. रविवार शाम को जिले के मुसाफिरखाना के ठीक सामने कुछ युवक मुहर्रम जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 302 और 35(2) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुहर्रम जुलूस में कई युवक काले कुर्ते में देखे जा सकते हैं. जिसमें कुछ युवक भड़काऊ नारेबाजी करने लगे. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच जारी है।

युवकों ने आपत्तिजनक व भरकाऊ नारेबाजी शुरू कर दीं

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील और हाईवे पर जुलूस निकाला। इस जुलूस में अमेठी पुलिस के जवान भी मौजूद थे। जैसे ही मुसाफिरखाना के सामने जुलूस निकाला गया, जुलूस में मौजूद युवकों ने आपत्तिजनक व भरकाऊ नारेबाजी शुरू कर दीं। पुलिस ने इस मामले के आरोप में अब तक 6 युवकों को अरेस्ट भी किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे अधिकांश बच्चे नाबालिग हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में बवाल मचा हुआ है।

मौनी जी महाराज ने की दंड देने की मांग

वहीं, स्वामी परमहंस आश्रम सागर बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी जी महाराज ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुसाफिरखाना पुलिस के सामने धमकी भरा नारे लगाएं गए है। ऐसे में पूरे समाज में बेहद भय का माहौल बन रहा है। मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी एवं जिला प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग करता हूँ। इस प्रकार से आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों का संगठन भारत के लोगों पर अपनी छाप छोड़ रहा है। इसकी जड़ें पाकिस्तान तक फैली हुई हैं, जो भारत में रहकर इस प्रकार के सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं।

Latest news
Related news