Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रदर्शन, हड़ताल पर बैठे वकील

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रदर्शन, हड़ताल पर बैठे वकील

लखनऊ। जस्टिस यशवंत वर्मा की इलाहाबाद हाई कोर्ट में नियुक्ति के खिलाफ कोर्ट के वकील आज से हड़ताल पर हैं। वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में आज हड़ताल की है। जस्टिस इलाहाबाद […]

Advertisement
Protest in Allahabad High Court
  • March 25, 2025 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

लखनऊ। जस्टिस यशवंत वर्मा की इलाहाबाद हाई कोर्ट में नियुक्ति के खिलाफ कोर्ट के वकील आज से हड़ताल पर हैं। वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में आज हड़ताल की है।

जस्टिस इलाहाबाद कोर्ट न भेजें

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ऐसे में सोमवार को जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से एक बैठक की गई थी। कोलेजियम ने इस बैठक के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने के फैसले का समर्थन किया था। हालांकि, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अपील की गई थी कि जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट न भेजा जाए।

 हाईकोर्ट डंपिंग ग्राउंड नहीं

बार एसोसिएशन ने केंद्र सरकार और सीजेआई से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग लाइब्रेरी हॉल में सोमवार को आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में 11 प्रस्ताव पास किए गए। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर सीजेआई से मांग की थी कि जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर न किया जाए। बार एसोसिएशन ने कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट डंपिंग ग्राउंड नहीं है।

घर से बरामद हुए कई नोट

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। दरअसल जिस वक्त ये घर में आग लगी थी, उस वक्त वह घर पर नहीं थे। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई थी। दमकलकर्मियों ने आग तो बुझा दी लेकिन दावा किया गया कि इस दौरान घर से बड़ी संख्या में जले हुए नोट भी बरामद हुए। हालांकि नोटों का यह ढेर जलकर खाक हो चुका था।


Advertisement