लखनऊ। अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे के बारे में शुक्रवार को जानकारी आई थी कि उनका निधन हो गया है। लेकिन पूनम अभी जिंदा है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने जिंदा होने की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ही पोस्ट के जरिए उनके […]
लखनऊ। अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे के बारे में शुक्रवार को जानकारी आई थी कि उनका निधन हो गया है। लेकिन पूनम अभी जिंदा है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने जिंदा होने की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ही पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी गई थी। आइये जानते हैं सारा माजरा।
मॉडल पूनम पांडे उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं। उनके बारे में बताया गया कि उन्होंने अपनी अंतिम सांस अपने गृह जनपद कानपुर में ही ली और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है क्योंकि अभिनेत्री अभी जिंदा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य हूं। मैं यहां हूं और जीवित हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है लेकिन इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुईं।
उन्होंने आगे लिखा है कि कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों की वजह से इसका इलाज संभव है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को इसके बारे में जानकारी हो।आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने और लाने का प्रयास करें