लखनवऊ। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला के बीच यूपी पुलिस ने आपसी सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की गई है। जिसमें सभी पुलिसकर्मी मिलकर खाना बनाते और खाते दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि एक परिवार जैसा अनुभव किया जा सके। महाकुंभ मेले को लेकर पुलिस विभाग की ओर से बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाईचारे को मजबूत करना
पुलिस विभाग ने इस आयोजन के जरिए एकता और भाईचारे को मजबूत करने का काम किया। महाकुंभ मेला के 56 पुलिस थानों में बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी के साथ बाकी पुलिसकर्मियों ने एक टेबल पर बैठे और खाना खाया। कार्यक्रम के दौरान एडीजी और आईजी कचौड़ी तलते नजर आए। वहीं एसएसपी मेज पर बैठे पुलिसकर्मियों के बीच भोजन परोस नजर आए। डीजीपी प्रशांत कुमार भी कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। उन्होंने सभी रैंक के पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर एक साथ भोजन का आनंद लिया।
परंपरा मनोबल को बढ़ाती है
दरअसल बड़ा खाना यूपी पुलिस की एक पुरानी परंपरा है। इसका मकसद विभाग के हर सदस्य को यह महसूस कराना है कि वे एक बड़े परिवार का अहम हिस्सा हैं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परंपरा पुलिस के हर सदस्य को एकजुट करती है। उनकी मेहनत को मान्यता देती है। डीआईजी वैभव कृष्णा कुंभ मेले में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बड़ा खाना को एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में यह परंपरा पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाती है।
कर्तव्यों का पालन करना
यह परंपरा पुलिसकर्मियेां को बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। डीआईजी ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है।