लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के पहला चरण 23 अगस्त को आयोजित किया गया था। पहले ही चरण की परीक्षा में लगभग 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा ही नहीं दी। पुलिस भर्ती परीक्षा अब 24,25,30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा […]
लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के पहला चरण 23 अगस्त को आयोजित किया गया था। पहले ही चरण की परीक्षा में लगभग 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा ही नहीं दी। पुलिस भर्ती परीक्षा अब 24,25,30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नाति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का पहला चरण 23 अगस्त को आयोजित किया गया था। आज परीक्षा का दूसरा चरण है। परीक्षा के पहले ही दिन 32 फीसदी अभ्यर्थियों ने पेपर नहीं दिया। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहले ही दिन लगभग 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। कुल 819600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, लेकिन 648435 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।
आंकड़ो के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद 20 प्रतिशत अभ्यर्थी पेपर देने ही नहीं आए। ऐसे में 9 लाख 60000 अभ्यर्थियों के आवेदन में 648435 ने ही परीक्षा सेंटर पर जाकर पेपर दिया। इस हिसाब से टोटल 32.45 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी।