Saturday, September 14, 2024

Police Exam: पुलिस परीक्षा भर्ती का आखिरी दिन, एग्जाम सेंटरों का डीजीपी ने किया निरीक्षण

लखनऊ। यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती का आज आखिरी दिन है। पुलिस भर्ती के पांचवें चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे पहली पाली का पेपर शुरू हुआ। जो दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक चला। इसके बाद दूसरी पाली का पेपर दोपहर 3 बजे शाम 5 बजकर 5 मिनट तक चलेगा। इस बीच यूपी के डीजीपी प्रशामत कुमार ने राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

सॉल्वर गैंग गिरफ्तार

4 दिन की परीक्षा में अब तक 3 सिपाही समेत 62 अभ्यर्थी व सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सॉल्वर गैंग पर 59 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 4िदन हुई परीक्षा में 22 लोग गिरफ्तार हुए है। जिन पर 19 शिकायते दर्ज की गई है। वहीं चौथे दिन पाली में 94 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। बिहार से यूपी पुलिस सिपहाी भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यरिथिी अजय कुमार ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार व्यवस्था ज्यादा बेहतर है।

बैग रखने के लिए थे 50 हजार

पिछली बार कई जगहों पर अभ्यर्थियों से बैग रखने के लिए 50 रूपए लिए जा रहे तथे। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। पुलिसकर्मी भी लगातार अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं दे रहे हैं। बता दें कि यूपी में कुल 60244 सिपाही पद के लिए 5 दिन में परीक्षा हो रही है। 23,24,25 अगस्त के बाद अब 30 और 31 अगस्त को प्रतिदिनन 2-2 पालियों में परीक्षा आोयोजित कराई गई है। डीजीपी प्रशांत किशोर खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Latest news
Related news