Thursday, September 19, 2024

पीएम मोदी ने मीरा मांझी को लिखा पत्र, टी सेट के साथ बच्चों के लिए भेजा उपहार

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की मीरा मांझी को पत्र लिखकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके बच्चों के लिए उपहार भी भेजे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में नए एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना की एक लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। जिसेक बाद बुधवार 3 जनवरी को पीएम ने उन्हें पत्र लिखा।

बच्चों के लिए भेजा गिफ्ट

पीएम ने पत्र के साथ-साथ गिफ्ट भी भेजा है। जिसमें चाय सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक समेत अन्य उपहार भी है। पीएम ने पत्र में लिखा है कि अयोध्या में आपके परिवार से मिलकर बहुत ख़ुशी मिली। आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई।

टीवी चैनलों पर पीएम ने देखा इंटरव्यू

पीएम ने कहा कि अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।

बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना

पीएम ने मीरा मांझी को लिखे पत्र में आगे कहा है कि आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्नेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना।

Latest news
Related news