लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे है। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए मेला परिसर में कई तरह के खास इंतजाम किए गए है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं को अपनों से जोड़े रखने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी श्रद्धालुओं को खुशखबरी है।
श्रद्धालुओं को देगी खास सुविधा
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल मेले में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को फ्री में कॉल्स, डेटा और SMS की सुविधा देगी। BSNL ने बताया है कि उसने मेला परिसर में 50 बेस ट्रांसीवर स्टेशन(BTS) स्थापित किए हैं। BTS मोबाइल डिवाइस को नेटवर्क से जोड़ने का काम करते है। इनके जरिये BSNL लोगों को डिजिटल सेवा का फायदा उठाने का मौका दे रही है। दरअसल, BSNL कंपनी कुंभ मेला के लिए एक खास सुविधा लेकर आई है। इसमें इच्छुक श्रद्धालु फ्री वॉइस, डेटा और SMS स्पॉन्सर कर सकते हैं।
लोगों को नाम वाले SMS भेजे जाएंगे
इसके बदले कंपनी मेला परिसर में आए सभी लोगों को उनके नाम वाले SMS भेजेगी। BSNL ने इस सर्विस के तहत 4 तरह की स्पॉन्सशिप निकाली है। अगर कोई व्यक्ति 1 BTS में श्रद्धालुओं के लिए फ्री डेटा, कॉल और SMS स्पॉन्सर करना चाहता है तो उसे 10,000 रुपये देने होंगे। इसी तरह 5 BTS के लिए यह रकम 40,000, 30 BTS के लिए 90,000 और 50 BTS के लिए 2.5 लाख रुपये की रकम चुकानी पड़ेगी।
व्यक्तियों को करना होगा स्पॉन्सर
इसके बाद सर्विस के हिसाब से स्पॉन्सर व्यक्ति की जानकारी देते हुए संबंधित BTS में मौजूद सभी लोगों के पास कंपनी की ओर से SMS भेजे जाएंगे। इस सर्विस के तहत श्रद्धालु बिना कोई पैसा दिए कुंभ मेले से अपनों के साथ जुड़े रहने के लिए फ्री में SMS, डेटा और कॉलिंग सुविधा पा सकते हैं।