Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने आए पाकिस्तानी श्रद्धालु, सरकार का किया आभार व्यक्त

महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने आए पाकिस्तानी श्रद्धालु, सरकार का किया आभार व्यक्त

लखनऊ। महाकुंभ में दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से भी 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्‍था महाकुंभ मेले में संगम में स्नान के लिए पहुंचे हैं। इन तीर्थयात्रियों ने अपना वीजा जल्दी जारी करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ […]

Advertisement
Pakistani devotees
  • February 7, 2025 5:36 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। महाकुंभ में दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से भी 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्‍था महाकुंभ मेले में संगम में स्नान के लिए पहुंचे हैं। इन तीर्थयात्रियों ने अपना वीजा जल्दी जारी करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही महाकुंभ जाने देने के लिए धन्यवाद कहा है।

आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की

पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने शिविरों का दौरा करने और मेले में उपस्थित आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। साथ ही महाकुंभ में अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की भी तारीफ की हैं। कई श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि पाकिस्‍तान में तो उनको मंदिर में भी इजाजत नहीं है। एक श्रद्धालु गोविंद राम मखीजा ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार पाकिस्तान से आने वाले भक्तों को वीजा देना जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, हम यहां हैं और बहुत खुश हैं।

पाकिस्तानी लोगों ने व्यवस्था की तारीफ की

महाकुंभ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है और हमें बहुत अच्छी तरह से सेवा दी गई है। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा भी संभव भी हो सकता है। वह जो खुशी महसूस करते हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। एक अन्य तीर्थयात्री ईश्वर लाल मखीजा ने उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। मखीजा ने कहा, हम भारत सरकार के आभारी हैं जिन्होंने स्टेशन से शिविरों तक हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की ।

महाकुंभ मेले का हिस्सा बनकर खुश

इसी तरह पहली बार भारत आने वाली प्रियंका ने अपने उत्साह के बारे में बताया। प्रियंका ने कहा- यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है कि हम यहां की संस्कृति के बहुत करीब हैं। यहां सब कुछ ऐसा लगता है जैसे हम हैं। जैसे हमारी पूजा, हमारा धार्मिक स्थान, जो कुछ भी हम देखते हैं, वह बहुत अच्छा लगता है। एक अन्य महिला भक्त कविता ने बताया कि उन्हें महाकुंभ मेले का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है।


Advertisement